(24) कहां छुपी है तू? आंखों के सामने: एनेट पिंटो!
पंकज खन्ना, इंदौर। 9424810575 (पोस्टेड: 7/12/2023) (नए पाठकों से आग्रह : इस ब्लॉग के परिचय और अगले/पिछले आलेखों के संक्षिप्त विवरण के लिए यहां क्लिक करें।🙏) संदर्भ के लिए पिछले आलेख क्रमानुसार: ( 1 ) ( 2 ) ( 3 ) ( 4 ) ( 5 ) ( 6 ) ( 7 ) ( 8 ) ( 9 ) ( 10 ) ( 11 ) ( 12 ) ( 13 ) ( 14 ) ( 15 )( 16 ) ( 17 ) ( 18 ) ( 19 ) ( 20 ) ( 21 ) ( 22 ) ( 23 ) इन तवों में सन 1981 का एक तवा ( 33 RPM ,Vinyl वाला) आंखों के सामने नाम की फिल्म का है। पिछले एक महीने से कुछ ऐसा भुतहा संयोग हो रहा है कि जब भी Crate में हाथ डालो ये तवा आंखों के सामने आ जाता है। इसीलिए इसकी कहानी लिखने की इच्छा हो रही है, आज ही और अभी! सबसे पहले तो इस तवे के कवर का Art Work देखें, समझें और सराहें! ये फिल्म सन 1981 में बनकर तैयार हो गई थी। तवे के कवर पर फिल्म के कलाकारों के नाम लिखे हैं: मिथुन चक्रवर्ती और विजेंद्र घाटगे। महिला कलाकार का नाम नहीं लिखा है। क्या आप इन्हें पहचानते हैं? कमेंट्स सेक्शन में आपका उत्तर लिख दें! बहुत आसान प्रश्न है। किसी भी तवे के कवर पर मि...