(25) अमीन सयानी की आवाज में बना इश्तेहारी तवा (सन 1976)
पंकज खन्ना, इंदौर। 9424810575 पोस्टेड: 22/5/2024 (नए पाठकों से आग्रह : इस ब्लॉग के परिचय और अगले/पिछले आलेखों के संक्षिप्त विवरण के लिए यहां क्लिक करें।🙏) संदर्भ के लिए पिछले आलेख क्रमानुसार: ( 1 ) ( 2 ) ( 3 ) ( 4 ) ( 5 ) ( 6 ) ( 7 ) ( 8 ) ( 9 ) ( 10 ) ( 11 ) ( 12 ) ( 13 ) ( 14 ) ( 15 )( 16 ) ( 17 ) ( 18 ) ( 19 ) ( 20 ) ( 21 ) ( 22 ) ( 23 ) ( 24 ) आज हम जिस तवे की बात कर रहे हैं वो पारंपरिक तवा है ही नहीं। तवा नहीं पापड़ है पापड़। बेहद पतला। ये Shellac या Vinyl का बना हुआ नहीं है। ये बना है पतले प्लास्टिक का।सन 1976 का मुद्रित। इसे बनाया था Polydor Records नाम की कंपनी ने । इसे मोड़ दो , फेंक दो फिर भी बजता है। आज भी बजता है। और अच्छा बजता है, 48 सालों के बाद भी। इसमें आवाज और गीतों की झलक सिर्फ एक ही तरफ रिकॉर्ड की गई है और ये सफेद, लाल और नीले रंग में बना है। जरा झांकिए नीचे! दरअसल ये एक 45 RPM का Promotional LP या Demo Record है। या कह लें एक तरह का इश्तेहारी तवा है। इसे फिल्म धर्मवीर (1977) के प्रमोशन के लिए बनाया गया था। लगभग ...