(28) टीन कनस्तर पीट-पीट कर गला फाड़कर चिल्लाना...( टीन के नश्तर)
पंकज खन्ना, इंदौर। 9424810575 (नए पाठकों से आग्रह : इस ब्लॉग के परिचय और अगले/पिछले आलेखों के संक्षिप्त विवरण के लिए यहां क्लिक करें।🙏) संदर्भ के लिए पिछले आलेख क्रमानुसार: ( 1 ) ( 2 ) ( 3 ) ( 4 ) ( 5 ) ( 6 ) ( 7 ) ( 8 ) ( 9 ) ( 10 ) ( 11 ) ( 12 ) ( 13 ) ( 14 ) ( 15 )( 16 ) ( 17 ) ( 18 ) ( 19 ) ( 20 ) ( 21 ) ( 22 ) ( 23 ) ( 24 ) ( 25 ) ( 26 ) ( 27 ) गीत : टिन कनस्तर पीट-पीट कर । फ़िल्म : लव मैरिज (1959)। गायक : मोहम्मद रफ़ी। गीतकार : शैलेन्द्र। संगीतकार : शंकर–जयकिशन। पर्दे पर : देव आनन्द और माला सिन्हा।( फिल्म लव मैरिज फिल्म के सभी गाने ।) बहुत दिनों बाद आज फिर हमारी और आपकी पहली पसंद: तवा संगीत! नए साल का पहला ब्लॉग पोस्ट पुराने तवे पर। काफी दिनों के बाद कुछ भी और Magic Square को छोड़कर घर वापसी हो रही है। रूठे तवों को मनाकर मन प्रफुल्लित है। अब झेलो;) आज का तवा बिल्कुल मन की बात कहता है। आप शीर्षक पढ़कर ही समझ जाएंगे: टीन-कनस्तर पीट-पीटकर, गला फाड़कर चिल्लाना। यार मेरे, मत बुरा मान, ये गाना है...