(22) अंकल सैम के अंकल सोम
तवा संगीत: (22) अंकल सैम के अंकल सोम। पंकज खन्ना, इंदौर। 9424810575 (नए पाठकों से आग्रह : इस ब्लॉग के परिचय और अगले/पिछले आलेखों के संक्षिप्त विवरण के लिए यहां क्लिक करें।🙏) संदर्भ के लिए पिछले आलेख क्रमानुसार: ( 1 ) ( 2 ) ( 3 ) ( 4 ) ( 5 ) ( 6 ) ( 7 ) ( 8 ) ( 9 ) ( 10 ) ( 11 ) ( 12 ) ( 13 ) ( 14 ) ( 15 )( 16 ) ( 17 ) ( 18 ) ( 19 ) ( 20 ) ( 21 ) (22) आज 18 मार्च को विश्व पुनर्चक्रण दिवस (Global Recycling Day) है। ' उपयोग करो और फेंक दो' की नीति का बेशर्मी से पालन-पोषण करने वाले अंकल सैम ( अमरीका), कई अन्य बड़े वाले देश और छोटे-बड़े NGO आज Recycling के नाम पर हाय धरती, हाय पर्यावरण बोल-बोल कर लपक के झूठी छाती कूटेंगे। बनावटी स्यापा मचेगा। वो दांव पेंच खेलेंगे, पैंतरा बदलेंगे पर सुधरेंगे नहीं! मानव जाति का भविष्य अंधकार में है, लुप्त होने की कगार पर है पर मानव मानने को तैयार नहीं है। धरती पर इंसान 200/400 साल से ज्यादा का मेहमान नहीं है। खुद को बचाने की कोई सूरत नहीं नजर आती लेकिन अहंकार में डूबा मानव 'धरती बच...